आंध्र प्रदेश पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में आज पुलिस के हाथों बड़ी उपलब्धि लगी है. जी हां प्रदेश में आज एसपी अट्टादा बाबूजी ( Attada Babujee) के सामने छह नक्सलियों ने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया है. एसपी अट्टादा बाबूजी ने कहा ने कि हमने नक्सलियों से अपील किया है कि वह आत्मसमर्पण करें और प्रदेश के विकास में सहायक बनें.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में आज पुलिस के हाथों बड़ी उपलब्धि लगी है. जी हां प्रदेश में आज एसपी अट्टादा बाबूजी ( Attada Babujee) के सामने छ: नक्सलियों ने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया है. एसपी अट्टादा बाबूजी ने कहा ने कि हमने नक्सलियों से अपील किया है कि वह आत्मसमर्पण करें और प्रदेश के विकास में सहायक बनें.

बता दें कि कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आठ लाख रुपए के इनामी नक्सली चेतना नाट्य मंडली के इंचार्ज मड़कम अर्जुन ने भी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. मड़कम अर्जुन पिछले 18 वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय थे. पुलिस के मुताबिक, अर्जुन ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत खुद को पुलिस के हवाले किया था.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पांच वाहनों को किया आग के हवाले

सरेंडर के बाद शुरुआती पूछताछ में अर्जुन ने पुलिस को बताया कि था कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बड़े नक्सली नेता ही नक्सली संगठनों को चलाते हैं.

Share Now

\