आंध्र प्रदेश में 74 साल की उम्र में बुजुर्ग महिला एर्रामत्ती मंगम्मा बनी मां, दिया 2 बेटियों को जन्म
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 74 साल की बुजुर्ग महिला जिसका नाम एर्रामत्ती मंगम्मा है. उसने इस उम्र में दो जुड़व बच्ची को जन्म दिया है.
अमरावती: मां बनने का पिछले पांच दशक से इंतजार कर रही आंध्र प्रदेश की 74 वर्षीय एक महिला का सपना अंतत: पूरा हुआ और उसने बृहस्पतिवार को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. डॉक्टरों का मानना है कि यह नया विश्व रिकॉर्ड हो सकता है. गिनीज विश्व रिकॉर्ड के मुताबिक पिछला रिकॉर्ड 2006 में 66 वर्षीय स्पेन की एक महिला के नाम था. आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के द्रक्षारामम की ई मंगयम्मा (Erramatti Mangayamma) ने गुंटुर के निजी अस्पताल में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के जरिए दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया. स्त्री रोग विशेषज्ञ डा सनककयला अरुणा ने कहा कि मां और दोनों नवजात बच्चियां सुरक्षित एवं स्थिर हैं.
सनककयला अरुणा की ही देखरेख में सी-सेक्शन किया गया. मंगयम्मा की 1962 में ई राजा राव (E Raja Rao) से शादी हुई थी और इतने सालों में उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन जब उनके एक पड़ोसी ने आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन के जरिए 55 की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया तो उनकी उम्मीद फिर से जगी और उन्होंने आईवीएफ आजमाया. यह भी पढ़े: 101 साल की उम्र में महिला बनी मां, जानें इस खबर की पूरी सच्चाई
उन्होंने पिछले साल नवंबर में डॉ अरुणा का रुख किया जो पूर्व में 1999 से 2004 के बीच चंद्रबाबू नायडू कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री रहीं. मंगयम्मा आईवीएफ प्रक्रिया से गुजरी और इस साल जनवरी में गर्भधारण किया.