Coronavirus Strain: ब्रिटेन से आंध्र लौटे यात्रियों के संपर्क में आए 4 लोग कोरोना पॉजिटिव, अलर्ट हुआ प्रशासन

ब्रिटेन से आंध्र प्रदेश में लौटने वाले छह यात्रियों समेत उनके संपर्क में आए चार व्यक्ति अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. ब्रिटेन से आंध्र प्रदेश में लौटे कुल 1,216 यात्रियों में से 1,187 की पहचान कर ली गई है और बाकी के 29 यात्रियों का पता लगाने का प्रयास जारी है.

वैक्सीन I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

अमरावती, 27 दिसंबर: ब्रिटेन (Britain) से आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में लौटने वाले छह यात्रियों समेत उनके संपर्क में आए चार व्यक्ति अब तक कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. ब्रिटेन से आंध्र प्रदेश में लौटे कुल 1,216 यात्रियों में से 1,187 की पहचान कर ली गई है और बाकी के 29 यात्रियों का पता लगाने का प्रयास जारी है. ब्रिटेन से केरल पहुंचे 8 लोग COVID-19 से पीड़ित, प्रशासन हुआ सतर्क

कुल 1,162 यात्रियों को क्वॉरंटाइन किया गया है. यहां से लौटे छह यात्री कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से दो गुंटूर जिले से हैं और एक-एक क्रमश: गोदावरी, कृष्णा, अनंतपुर और नेल्लोर जिले के रहने वाले हैं.

अधिकारियों ने ब्रिटेन से लौटे यात्रियों के संपर्क में आए 3,282 लोगों की भी पहचान कर ली है और परीक्षण के लिए इनके नमूने भी भेज दिए गए हैं. इनमें से चार अब तक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इनमें से एक गुंटूर जिले का है, जबकि एक नेल्लोर का रहने वाला है.

Share Now

\