आंध्र प्रदेश: तिरुपति मंदिर के 14 पुजारियों का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव
देश में कोरोना वायरस महामारी दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ गति से बढ़ रही है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में कार्यरत 14 पुजारियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.
अमरावती: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ गति से बढ़ रही है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) में कार्यरत 14 पुजारियों का कोविड-19 (COVID19) टेस्ट पॉजिटिव आया है. पुजारियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें के बाद टीटीडी (TTD) के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल (Anil Kumar Singhal) ने गुरूवार यानि आज मंदिर के पुजारियों के साथ स्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है.
बात करें आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजधानी दिल्ली के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. आंध्र प्रदेश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 16 हजार 6 सौ 21 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 4 सौ 52 लोगों की इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से मौत हो चुकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि अबतक इस खतरनाक महामारी से 18 हजार 3 सौ 78 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,432 नए मामले सामने आए, 44 और मरीजों की मौत
वहीं बात करें देश के बारे में तो प्रतिदिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. हालांकि इन दोनों देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या भारत के मुकाबले काफी ज्यादा है. गुरुवार सुबह आए नए आकंड़ों के बाद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 9.68 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 32 हजार 6 सौ 95 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9 लाख 68 हजार 8 सौ 76 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 6 सौ 6 लोगों की मौत हुई है. जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हजार 9 सौ 15 हो गई है. अब तक इस महामारी से 6 लाख 12 हजार 8 सौ 15 लोग ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल 3 लाख 31 हजार 1 सौ 46 सक्रिय मरीज हैं.