HC on False Case: 'आत्महत्या का प्रयास कर पति पर दोष मढ़ना- पत्नी का ये काम क्रूरतापूर्ण है, इससे झूठे केस में फंस जाता है परिवार'
Court | Photo Credits: Twitter

9 जनवरी: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि आत्महत्या का प्रयास करना और फिर इसका दोष पति व उसके परिवार के सदस्यों पर मढ़ने की कोशिश करना पत्नी का अत्यधिक क्रूरतापूर्ण कृत्य है.

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि ऐसे मामलों में, परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाए जाने का लगातार खतरा बना रहता है और उच्चतम न्यायालय ने भी माना है कि बार-बार आत्महत्या करने की धमकी देना या आत्महत्या का प्रयास करना क्रूरता है. SC On Divorce: शादी के बाद सेटल होने में समय लगता है, सिर्फ 40 दिन बाद तलाक लेकर पति-पत्नी अलग नहीं हो सकते: सुप्रीम कोर्ट

उच्च न्यायालय ने एक कुटुंब अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए एक व्यक्ति को पत्नी की क्रूरता के आधार पर तलाक देने का आदेश पारित किया. पीठ में न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा भी शामिल रहीं. पीठ ने कहा कि दंपति का वैवाहिक जीवन शुरू से ही तनावपूर्ण था और पत्नी ने आत्महत्या करने के प्रयास में मच्छर भगाने वाला तरल पदार्थ भी पी लिया था, लेकिन बाद में, यह दावा करके खुद को निर्दोष बताने की कोशिश की कि वह ऐसा करने के लिए मजबूर थी.

महिला ने आरोप लगाया था कि चूंकि उसे उचित आहार नहीं दिया जा रहा था, इसलिए पति ने उसे पौष्टिक टॉनिक के नाम पर तरल पदार्थ दिया, , हालांकि बाद में उसने स्वीकार किया कि घटना के समय पति कार्यस्थल पर था.

अदालत ने कहा, “अपीलकर्ता का आत्महत्या का प्रयास करना और फिर पति और उसके परिवार के सदस्यों पर दोष मढ़ने की कोशिश करना अत्यधिक क्रूरतापूर्ण कृत्य था क्योंकि परिवार को झूठे मामलों में फंसाए जाने का लगातार खतरा बना हुआ था.”

अदालत ने कहा, “आत्महत्या की निरंतर धमकियों और आत्महत्या के प्रयास को सर्वोच्च न्यायालय ने क्रूरता के समान माना है... (एक अन्य मामले में) शीर्ष अदालत ने कहा था कि यदि पत्नी आत्महत्या कर लेती है, तो कोई केवल कल्पना ही कर सकता है कि पति बेचारा कैसे चंगुल में फंस जाएगा, जिससे उसकी मन की शांति, करियर और शायद उसका पूरा जीवन बर्बाद हो जाएगा. आत्महत्या के प्रयास की ऐसी धमकी क्रूरता के समान है,.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)