हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.4 की तीव्रता दर्ज

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार को सुबह 5:30 बजे 3.4 हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. चंबा जिला सहित राज्य के अधिकांश हिस्से उच्च भूकंपीय संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं.

भूकंप (Photo Credits : IANS)

शिमला : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले में रविवार को सुबह 5:30 बजे 3.4 हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

शिमला मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने बताया कि भूकंप का केन्द्र उत्तर पूर्व चंबा में 10 किलोमीटर की गहराई में था. उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे आए इस भूकंप के झटके आस पास के जिलों में भी महसूस किए गए.

यह भी पढ़ें : भूकंप के तेज झटकों से दहला जापान, रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता दर्ज

उन्होंने कहा कि जिले के आसपास के क्षेत्रों में भी हल्के झटके महसूस किए गए. चंबा जिला सहित राज्य के अधिकांश हिस्से उच्च भूकंपीय संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं.

Share Now

\