श्रीनगर: कोरोना महामारी के बीच पिछले दो दिन से गुजरात में आये भूकंप से गुजरात के लोग परेशान थे.वहीं जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कटरा से खबर है कि वहां पर भूकंप के झटके महसूस किये गए है. हालांकि जान माल के नुकसान बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि भूकंप जब आया लोग डर कर ऑफिस और अपने घरों से भागने लगे. ताकि लोगों की जान बच सके. कुछ लोग तो अचनाक से जमीन हिलाने पर समझ ही नहीं पाए कि जमीन क्यों हील रही है. लेकिन कुछ क्षण के बाद लोगों को मालूम पड़ा कि भूकंप आया है. जम्मू कश्मीर के कटरा में आये भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है और भूकंप 2 बजकर 10 मिनट पर आया.
वहीं इसके पहले आज सुबह में जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई थी. केन्द्र शासित क्षेत्र में तीन दिन में ये चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.अधिकारियों के अनुसार भूकंप सुबह सात बजे आया और इसका केन्द्र तजिकिस्तान था. श्रीनगर, किश्तवाड़ और डोडा जिलों सहित कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए. इसके अलावा जम्मू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भी पढ़े: गुजरात के राजकोट में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.4 मापी गई तीव्रता
जम्मू- कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके:
An earthquake of magnitude 3.9 struck 85 km east of Katra, Jammu & Kashmir at 2:10 pm today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/FrJJ64xViE
— ANI (@ANI) June 16, 2020
इसके पहले गुजरात के राजकोट में 14 जून और 15 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 14 जून को आए भूकंप का भूकंप 5.3 मापी गई थी. जिसका केंद्र कच्छ के भचाउ से 10 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था. यहीं पर 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था. वहीं 15 जनवरी को आये भूकंप का झटका दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर आया था. जिसकी तीव्रता मापी गई थी. इसका केंद्र भचाउ में 15 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था. (इनपुट भाषा)