
श्रीनगर: कोरोना महामारी के बीच पिछले दो दिन से गुजरात में आये भूकंप से गुजरात के लोग परेशान थे.वहीं जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कटरा से खबर है कि वहां पर भूकंप के झटके महसूस किये गए है. हालांकि जान माल के नुकसान बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि भूकंप जब आया लोग डर कर ऑफिस और अपने घरों से भागने लगे. ताकि लोगों की जान बच सके. कुछ लोग तो अचनाक से जमीन हिलाने पर समझ ही नहीं पाए कि जमीन क्यों हील रही है. लेकिन कुछ क्षण के बाद लोगों को मालूम पड़ा कि भूकंप आया है. जम्मू कश्मीर के कटरा में आये भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है और भूकंप 2 बजकर 10 मिनट पर आया.
वहीं इसके पहले आज सुबह में जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई थी. केन्द्र शासित क्षेत्र में तीन दिन में ये चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.अधिकारियों के अनुसार भूकंप सुबह सात बजे आया और इसका केन्द्र तजिकिस्तान था. श्रीनगर, किश्तवाड़ और डोडा जिलों सहित कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए.