नई दिल्ली: प्याज के बढ़ते दामों को लेकर मध्यवर्ग हो या अमीर हर कोई परेशान है. मुंबई हो या फिर चेन्नई, या कोलकाता लगभग सभी शहरों में सौ या फिर डेढ़ सौ रुपये प्रति किलों के ऊपर प्याज बिक रही हैं. हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्याज के दामों में जल्द ही गिरावट आएगी. क्योंकि दूसरे अन्य देशों से प्याज मंगवाए जा रहे हैं. इस बीच बढ़ते प्याज के कीमतों को लेकर ही देश के जाने माने डेयरी प्रोडक्ट ब्रैंड अमूल (AMUL) ने एक विज्ञापन बनाया है. जिसे नाम दिया है 'कहो ना प्याज है'
अमूल की तरफ से जो विज्ञापन बनाया गया है. उस विज्ञापन को हिंदी फिल्म कहो ना प्यार के तर्ज पर लिखा गया है कि कहो ना प्याज 'Kaho na Pyaaz Hai है. इसके साथ ही एक कैप्शन लिखते हुए प्याज के बढ़े हुए कीमत के बारे में जिक्र किया गया है. यह भी पढ़े: प्याज के बढ़ते दामों पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1.2 लाख टन कांदे के आयात को दी मंजूरी
#Amul Topical: Price of onions rises exhorbitantly! pic.twitter.com/1CMBvv2PQr
— Amul.coop (@Amul_Coop) December 10, 2019
वहीं प्याज की जमाखोरी पर लगाम लगाने के मकसद से केंद्र सरकार ने सोमवार को एक बैठक के दौरान खुदरा कारोबारियों के प्याज की स्टॉक लिमिट 5 टन से घटा कर 2 टन कर दी. सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोई भी खुदरा कारोबारी अब एक समय में अपने पास दो टन से प्याज प्याज नहीं रख पाएंगे. यदि जांच के दौरान उसके पास दो टन से ज्यादा प्याज पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.