अमूल ने प्याज के बढ़ते दामों को लेकर बनाया विज्ञापन 'कहो ना प्याज है', देखें तस्वीर
प्याज के बढ़े दाम को लेकर अमूल ने बनाया विज्ञापन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: प्याज के बढ़ते दामों को लेकर मध्यवर्ग हो या अमीर हर कोई परेशान है. मुंबई हो या फिर चेन्नई, या कोलकाता लगभग सभी शहरों में सौ या फिर डेढ़ सौ रुपये प्रति किलों के ऊपर प्याज बिक रही हैं. हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्याज के दामों में जल्द ही गिरावट आएगी. क्योंकि दूसरे अन्य देशों से प्याज मंगवाए जा रहे हैं. इस बीच बढ़ते प्याज के कीमतों को लेकर ही देश के जाने माने डेयरी प्रोडक्ट ब्रैंड अमूल (AMUL) ने एक विज्ञापन बनाया है. जिसे नाम दिया है 'कहो ना प्याज है'

अमूल की तरफ से जो विज्ञापन बनाया गया है. उस विज्ञापन को हिंदी फिल्म कहो ना प्यार के तर्ज पर लिखा गया है  कि कहो ना प्याज 'Kaho na Pyaaz Hai है. इसके साथ ही एक कैप्शन लिखते हुए प्याज के बढ़े हुए कीमत के बारे में जिक्र किया गया है. यह भी पढ़े: प्याज के बढ़ते दामों पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1.2 लाख टन कांदे के आयात को दी मंजूरी

वहीं प्याज की जमाखोरी पर लगाम लगाने के मकसद से केंद्र सरकार ने सोमवार को एक बैठक के दौरान खुदरा कारोबारियों के प्याज की स्टॉक लिमिट 5 टन से घटा कर 2 टन कर दी. सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोई भी खुदरा कारोबारी अब एक समय में अपने पास दो टन से प्याज प्याज नहीं रख पाएंगे. यदि जांच के दौरान उसके पास दो टन से ज्यादा प्याज पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.