गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करने के सेना के फैसले पर जताई खुशी, कहा- इससे डॉक्टर्स सहित अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स का मनोबल बढ़ेगा

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मुझे यकीन है कि सुरक्षाबलों के इस निर्णय से हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा और मीडिया कर्मियों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा.

अमित शाह (Photo Credits-IANS)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ देश की जंग में फ्रंटलाइन में खड़े कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई के लिए सब अपनी-अपनी तरफ से प्रयास कर रहे हैं. कोरोना कमांडोज के सम्मान में भारतीय सेना रविवार को पुष्प वर्षा करेगी. COVID- 19 के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स पर सेना के रविवार को पुष्प वर्षा किए जाने के ऐलान पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खुशी जताई. गृह मंत्री ने कहा, इससे कोरोना वॉरियर्स के मनोबल और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. बता दें कि वायुसेना के विमान 3 मई को फ्लाई पास्ट करके कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मुझे यकीन है कि सुरक्षाबलों के इस निर्णय से हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा और मीडिया कर्मियों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा. हम एक राष्ट्र के रूप में इस समय अपने कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए एकजुट हैं.' अमित शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'हमारी सेनाओं की तुलना में हमारी मातृभूमि को सुरक्षित रखने के महत्व को और कौन समझ सकता है.' यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग: गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों की सुरक्षा का दिया आश्वासन.

यहां देखें गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट- 

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि सशस्त्र बल 'फ्लाई-पास्ट' कर, COVID-19 के मरीजों के इलाज में जुटे अस्पतालों पर फूल बरसा कर और नौसेना के जहाजों को प्रकाशमान कर 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार जताएंगे.

सेना के तीनों अंगों (थल सेना, वायुसेना और नौसेना) के प्रमुखों के साथ एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में जनरल रावत ने कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये राष्ट्र एकजुटता के साथ खड़ा है और इस महामारी से शीघ्र उभरने की क्षमता प्रदर्शित की है. उन्होंने कहा, " हम उन सभी 'कोरोना योद्धाओं' का आभार प्रकट करते हैं, जो हमें सुरक्षित रखने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं."

Share Now

\