Rahul Gandhi Manipur Visit: एफआईआर के बाद अमित मालवीय ने फिर राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- वो शांति के मसीहा नहीं…
अमित मालवीय ने कहा, वह शांति के मसीहा नहीं हैं, सिर्फ एक राजनीतिक अवसरवादी हैं, जो सिर्फ माहौल को गर्म रखना चाहते हैं. उनका मणिपुर दौरा लोगों के लिए बल्कि अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए है. यही कारण है कि किसी को उन पर या कांग्रेस पर भरोसा नहीं है."
नई दिल्ली: मणिपुर में पिछले दो महीने से जारी हिंसा अभी तक थमी नहीं है. मणिपुर की स्थिति को लेकर विपक्ष केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. राज्य और इस बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मणिपुर पहुंच रहे हैं, जहां वह स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी की इस यात्रा पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने गुरुवार को ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा. राहुल गांधी का दो दिवसीय मणिपुर दौरा आज से, राहत शिविरों का करेंगे दौरा; हिंसा में 120 लोग गवां चुके हैं जान.
एफआईआर के एक दिन बाद अमित मालवीय ने फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है, अपने ट्वीट में मालवीय ने लिखा, 'राहुल गांधी ने 2015-17 के बीच एक बार भी जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए मणिपुर के चुराचांदपुर का दौरा नहीं किया, जो कांग्रेस के सीएम ओकराम इबोबी सिंह सरकार के तीन विधेयकों - मणिपुर पीपुल्स प्रोटेक्शन बिल, 2015, मणिपुर भूमि राजस्व और को पारित करने के फैसले के बाद भड़की थी.'
राहुल गांधी पर साधा निशाना
अमित मालवीय ने कहा कि उस वक्त पास बिलों को स्थानीय लोगों ने एंट्री ट्राइबल बताया था और मैतई समुदाय की एक साजिश करार दिया था. फिर राहुल गांधी मणिपुर क्यों नहीं गए? वह शांति के मसीहा नहीं हैं, सिर्फ एक राजनीतिक अवसरवादी हैं, जो सिर्फ माहौल को गर्म रखना चाहते हैं. उनका मणिपुर दौरा लोगों के लिए बल्कि अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए है. यही कारण है कि किसी को उन पर या कांग्रेस पर भरोसा नहीं है."
बता दें कि इससे पहले बुधवार को अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज की गई थी. उन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित ट्वीट करने का आरोप है. अमित मालवीय पर एफआईआर राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश बाबू की शिकायत पर दर्ज हुई है. ये एफआईआर आईपीसी की धाराओं 153ए और 505(2) के तहत दर्ज की गई है. एफआईआर को लेकर अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तंज कसा है.
एफआईआर पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, "आईपीसी 153ए समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के बारे में है. 505(2) वर्गों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के बारे में है, तो, राहुल गांधी क्या हैं? एक व्यक्ति या एक समूह या एक वर्ग?