पीएम मोदी ने ‘अमदावाद शॉपिंग फेस्टिवल’ में RuPay से की शॉपिंग, डिस्काउंट में खरीदी खादी की जैकेट
PM मोदी ने खादी के स्टॉल से खरीदी जैकेट (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद: गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘अमदावाद शॉपिंग फेस्‍टि‍वल 2019’ का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एक स्टाल से खादी की जैकेट खरीदी. खास बात यह है कि उन्होंने डिजिटल इंडिया की मुहिम को बढ़ाते हुए इसका भुगतान अपने रूपे (Rupay) कार्ड से किया.

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में फेस्टिवल का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी पहले ग्राहक बनकर कई स्टालों पर गए. उन्होंने कई स्टालों पर रुककर वहां मिल रहे सामानों को देखा और जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने एक से अपनी पसंद का खादी से बना हुआ जैकेट खरीदा. हालांकि यह खादी की जैकेट उन्हें 20 प्रतिशत की छुट के साथ मिली. और फिर पीएम मोदी ने अपने रूपे कार्ड से जैकेट का कैशलेस पेमेंट किया.

स्टॉल मालिक भीखाभाई जोशी के मुताबिक पीएम मोदी को कई रंगों के जैकेट दिखाए गए. उनमें से उन्होंने एक जैकेट पसंद की. जोशी ने बताया कि ग्राहक बनकर स्टॉल पर प्रधानमंत्री को 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया गया. इसलिए उन्हें 3,000 रुपये वाली जैकेट डिस्काउंट काटकर 2,400 रुपये में पड़ी.

‘अमदावाद शॉपिंग फेस्‍टि‍वल 2019’  भारत में अपनी तरह का पहला आयोजन है. इस ट्रेड शो में करीब 1200 स्टॉल लगाए गए है. यह गांधीनगर हेलीपैड ग्राउंड के एग्जीबिशन सेंटर में दो लाख वर्गमीटर में हो रहा है. इसे दुबई फेस्टिवल की तर्ज पर आयोजित किया गया है. इसमें मॉल से लेकर फुटपाथ पर सामान बेचने वाले दुकानदारों को शामिल किया गया है.