हिंदू महिला संग मुस्लमान व्यक्ति का अफेयर'- Amazon Kindle पर मिली Porn और Rape से जुड़ी किताबें, महिला आयोग ने उठाया ये बड़ा कदम

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अमेजन इंडिया को पत्र लिखकर किसी भी ऐसी वस्तु और साहित्य का वितरण पर रोक लगाने की मांग की है जिससे लोगों के बीच महिलाओं और उनके प्रति हिंसा और प्रताड़ना की भावना निर्माण हो.

अमेजन किंडल पर मिले आपत्तिजनक ई-बुक्स (Photo Credits: Twitter)

राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने अमेजन इंडिया (Amazon India) को पत्र लिखकर किसी भी ऐसी वस्तु और साहित्य का वितरण पर रोक लगाने की मांग की है जिससे लोगों के बीच महिलाओं और उनके प्रति हिंसा और प्रताड़ना की भावना निर्माण हो. हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने शिकायत करते हुए ट्वीट कर कहा कि अमेजन किंडल (Amazon Kindle) पर पोर्न (Porn) और बलात्कार कल्पनाओं (Rape Fantasies) को बढ़ावा देने वाली कई ऐसी किताबें मौजूद हैं. इसके बाद एनसीडब्ल्यू (NCW) की चिरपर्सन रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने स्वयं इस मामले का संज्ञान लेने हुए अमेजन को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर गौर करने को कहा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, बयान में कहा गया कि, "ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को लोगों के बीच अश्लील, आपत्तिजनक और बलात्कार संबंधित कंटेंट के वितरण का सूत्र नहीं बनना चाहिए क्योंकि ये हमारे कानून के खिलाफ."

ये भी पढ़ें: Hathras Case: महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश डीजीपी से हाथरस दुष्कर्म पीड़िता के अंतिम संस्कार पर मांगा जवाब

एक पत्रकार ने ट्वीट कर इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि इन किताबों में हिंदू महिला और मुस्लिम व्यक्ति के बीच बलात्कार की कल्पनाओं से जुड़ी किताबें अमेजन पर रखी गई हैं. इसका टाइटल दिया गया है "हिंदू महिला का मुस्लिम मर्द संग अफेयर'. महिला आयोग की नोटिस के बाद अमेजन ने इस किताब को डिलीट कर दिया है.

Share Now

\