Amazon India New AI Data Centre Near Mumbai: अमेज़न इंडिया इंडिया भारत में खोलेगा नया जेनरेटिव AI डेटा सेंटर, Lodha Palava में खरीदेगा जमीन

अमेज़न इंडिया ने नए जेनरेटिव AI डेटा सेंटर की स्थापना के लिए लोढ़ा समूह से मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर लोढ़ा पलावा जमीन खरीदने जा रहा है.

अमेजन (Photo Credit: Wikimedia Commons)

Amazon India New AI Data Centre Near Mumbai: अमेज़न इंडिया ने नए जेनरेटिव AI डेटा सेंटर (Intelligent Data Center) की स्थापना के लिए लोढ़ा समूह से मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर पलावा में जमीन खरीदने जा रहा है. अमेज़न इंडिया का यह कदम कंपनी की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने और डेटा प्रबंधन में सुधार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

दरअसल भारत में अमेज़न इंडिया के नए डेटा सेंटर स्थापित करके अमेज़न अपने सेवाओं को और अधिक प्रभावी और कुशल बनाने की योजना बना रहा है. जिसके लिए वह लोढ़ा समूह से जमीन खरीदने का फैसला लिया है. सूत्रों की माने तो अमेज़न इंडिया और लोढ़ा समूह से जमीन खरीदने को लेकर डील तय हो चुकी है. यह भी पढ़े: Amazon Jobs: अमेजन ने फेस्टिवल सीजन से पहले भारत में 1.1 लाख रोजगार के अवसर कराए हैं उपलब्ध

जानें जमीन की कीमत: 

इस जमीन को अमेज़ॅन इंडिया मुंबई के पास पलावा में खरीदने जा रहा है. लोढ़ा समूह से अमेज़ॅन इंडिया करीं 500-600 करोड़ रुपये  में 40-45 एकड़ जमीन  खरीदेगा.  जमीनखरीदने को लेकर अमेज़न इंडिया  और लोढ़ा के बीच करीब डील हो चुकी है.

डील हो चुकी है फाइनल:

सूत्रों के अनुसार, यह डील अगले कुछ महीनों में फाइनल हो सकती है. भूमि अधिग्रहण के बाद, रियल एस्टेट कंपनी ई-कॉमर्स दिग्गज के लिए डेटा सेंटर का निर्माण करेगी.  हालांकि अमेज़न इंडिया नए  जेनरेटिव AI डेटा सेंटर के लिए जमीन पलावा में खरीद रही है. पुष्टि के लिए अमेज़न इंडिया संचार टीम और डेवलपर्स ने स्पष्टीकरण के लिए भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया.

2023 में अमेज़न वेब सर्विस के लिए नवी मुंबई में खरीद चुका है जमीन:

इससे पहले मई 2023 में अमेज़न वेब सर्विस ( Amazon Web Services) ने नवी मुंबई में के रहेजा कॉर्पोरेशन से 15 वर्षों के लिए लगभग 4.5 लाख वर्ग फीट भूमि लीज पर लिया था. ताकि एक डेटा सेंटर स्थापित किया जा सके. 2022 में, इसने पवई में लार्सन एंड टुब्रो से इसी उद्देश्य के लिए 5.5 एकड़ भूमि का ख़रीदा था.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Mumbai Local Train Update: नए साल पर मुंबईकरों को CR का बड़ा तोहफा, 26 जनवरी से हार्बर लाइन पर फिर दौड़ेंगी AC लोकल ट्रेनें, चेक टाइम

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\