Fake Currency Video: गुजरात के अहमदाबाद में एक होश उड़ाने वाली खबर सामने आई है. जिसमें एक सराफा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी की गई है. इस व्यापारी को ऐसे फेक नोट दिए गए है, जिसमें महात्मा गांधी की नहीं,बल्कि फिल्म अभिनेता Anupam Kher की फोटो छपी है. व्यापारी के साथ 1 करोड़ 60 लाख रूपए की धोखाधड़ी की गई है.
सोशल मीडिया पर नोटों के ये बंडल के वीडियो जमकर वायरल हो रहे है, खुद Anupam Kher ने भी अपने ट्विटर एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है.इन सभी फेक नोटों को पुलिस ने जब्त किया है,इन नोटों को देखकर कोई भी धोखा खा सकता है. ये भी पढ़े:‘असफल’ ऑपरेशन के बाद राजस्थान की प्रशासनिक अधिकारी की अहमदाबाद में मौत
भारतीय नोटों पर गांधीजी की जगह अनुपम खेर की फोटो
लो जी कर लो बात! 😳😳😳
पाँच सौ के नोट पर गांधी जी की फ़ोटो की जगह मेरी फ़ोटो???? कुछ भी हो सकता है! 😳😳😳 pic.twitter.com/zZtnzFz34I
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 29, 2024
पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ सराफा व्यापारी मेहुल ठक्कर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. ठक्कर की अहमदाबाद में ज्वेलरी की दूकान है. ठक्कर के मुताबिक़ कुछ लोगों को 2,100 ग्राम सोना चाहिए था. नवरंगपुरा में 24 सितंबर को एक कूरियर कंपनी को पहुंचाना था. सोने को ठक्कर के कर्मचारी पहुंचाकर आया.
इसके बाद आरोपी ने उन्हें एक प्लास्टिक कवर में ये पैसे दिए. 1 करोड़ 30 लाख रूपए की ये रकम है , ऐसा उन्हें बताया गया. ये पैसे आप मशीन में गिन लीजिये, ऐसा भी उनसे कहा गया. इसके बाद दो आरोपी दूकान से निकल गए. 1.करोड़ 60 लाख का सोना है, बाकी के पैसे हम लेकर आते है, ऐसा उन्होंने बताया.
आरोपियों की इन बातों पर ठक्कर के कर्मचारियों ने भी भरोसा कर लिया. लेकिन जब ठक्कर ने नोटों का पैकेट खोलकर देखा तो सभी नोट फेक थे. सभी नोटों पर फिल्मस्टार Anupam Kher की फोटो थी. इसके बाद ठक्कर ने नवरंगपूरा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.'इंडियन एक्सप्रेस ' को पुलिस इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपियों ने सराफा व्यापारी के साथ करोड़ो रूपए की धोखाधड़ी की है. जो रुपए दिए गए उसपर Anupam Kher की फोटो थी.