![अमरनाथा यात्रा: श्रद्धालुओं पर आने वाली हर मुसीबत के सामने डट कर खड़े हैं ITBP के जवान- देखें Video अमरनाथा यात्रा: श्रद्धालुओं पर आने वाली हर मुसीबत के सामने डट कर खड़े हैं ITBP के जवान- देखें Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/07/ITBP-personnel-guarding-2-380x214.jpg)
अमरनाथ यात्रियों पर ITBP के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा बखूबी निभा रहे हैं. जाबांज जवान न केवल देश के दुश्मनों से श्रद्धालुओं की रक्षा कर रहे हैं बल्कि प्राकृतिक संकटों से भी श्रद्धालुओं को बचा रहे हैं. कठिन रास्ते में चट्टानों से गिरने वाली पत्थर हो या किसी अन्य प्रकार मेडिकल सुविधा ITBP के जवान हर मुश्किल में श्रद्धालुओं से पहले डट कर खड़े हैं. शुक्रवार को एक ऐसा ही वीडियो सामने आया जिससे हर कोई हैरान है.
दरअसल यात्रा के बालटाल रूट पर लगातार चट्टानों से पत्थर नीचे गिर रहे हैं. ये भारी और बड़े पत्थर किसी की भी जान लेने के लिए पर्याप्त हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे आईटीबीपी के जवान बालटाल रूट पर स्थित ग्लेशियर के ऊपर से आने वाले बड़े पत्थरों को शील्ड से रोक कर यात्रियों को सुरक्षित वहां से निकालते हुए दिख रहे हैं.
ITBP personnel guarding the moving yatries from shooting stones on a foot bridge from a high altitude waterfall point on Baltal route of #AmarnathYatra pic.twitter.com/LkOsthMnXN
— ITBP (@ITBP_official) July 5, 2019
इससे पहले गुरुवार को भी एक ऐसा वीडियो सामने आया. जब बालटाल रूट पर एक चट्टान टूट गई और श्रद्धालुओं के रास्ते पर पत्थर गिरने लगे. इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने खुद को श्रद्धालुओं की ढाल बनाया. उन्होंने अपनी शील्ड से श्रद्धालुओं के रास्ते में आने वाली मुसीबत को रोक दिया. वीडियो देख हर कोई इन जवानों के जज्बे को सलाम कर रहा है.
बता दें कि अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हो चुकी है. अब तक करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाले हिम शिवलिंग का दर्शन किए हैं. इस कठिन यात्रा पर ITBP के जवान हरदम श्रद्धालुओं के साथ हैं. आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं.
आईटीबीपी के जवान करीब 50 से अधिक ऐसे श्रद्धालुओं की मदद कर चुके हैं जिन्हें ऊंचाई के कारण सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्गों पर आईटीबीपी के करीब 5000 जवान तैनात हैं, जो कि अन्य सुरक्षा एजंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.