बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं का उत्साह कायम, आज अमरनाथ यात्रा को लेकर आयेगी ये बड़ी खबर

सोमवार को 10067 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. इसके साथ ही बाबा के दरबार पहुंचने वालों की संख्या 197442 हो गई है.

अमरनाथ यात्रा (Photo Credit-IANS)

जम्मू. अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. यात्रा शुरू हुए एक पखवाड़े से अधिक समय बीत गया है. बाबा अमरनाथ पवित्र गुफा में विराजमान हैं. इससे श्रद्धालुओं का उत्साह और भी बढ़ रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अमरनाथ यात्रा के लिए 2,201 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था मंगलवार को जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ. यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और अब तक इस साल 197,000 तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं.  बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले शिवभक्तों की संख्या 2 लाख से पार हो जायेगी.

जानकारी के अनुसार सोमवार को 10067 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. इसके साथ ही बाबा के दरबार पहुंचने वालों की संख्या 197442 हो गई है. सोमवार को जम्मू स्थित आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से 2455 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ.

पुलिस ने कहा, "2,201 तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए." उन्होंने बताया, "इनमें से 1,344 तीर्थयात्री पहलगाम आधार शिविर की ओर रवाना हुए जबकि 857 बालटाल शिविर की ओर." यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी.

गौरतलब है कि आतंकी हमले की संभावित खतरे को लेकर केंद्र सरकार ने श्रीनगर में एन.एस.जी. के कमांडों भी विशेष रूप से तैनात किए हैं जो तत्काल कार्रवाई करने में सक्षम है. इस बार अमरनाथ यात्रा पर मौसम की मार भी पड़ी. मौसम खराब होने के कारण 30 जून, 4 और 5 जुलाई को तीन बार यात्रा रोकनी पड़ी.

Share Now

\