मौसम में सुधार के बाद 6,877 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

मौसम में सुधार के चलते 6,877 तीर्थयात्रियों का एक जत्था रविवार को जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना हुआ. पुलिस ने कहा, "2,790 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था तड़के 3.10 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हो गया."

मौसम में सुधार के बाद 6,877 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
फाइल फोटो ( Photo Credit: Wikimedia Commons )

जम्मू: मौसम में सुधार के चलते 6,877 तीर्थयात्रियों का एक जत्था रविवार को जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना हुआ. पुलिस ने कहा, "2,790 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था तड़के 3.10 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हो गया."

उन्होंने बताया,"बाकी बचे 4,087 तीर्थयात्रियों का जत्था 3.50 बजे पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ."

राज्य में लगातार बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा बीते दो दिनों से स्थगित थी.

जम्मू एवं कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को शनिवार को भी जम्मू से घाटी की ओर बढ़ने की इजाजत नहीं दी. प्रशासन के मुताबिक, जम्मू में भगवती नगर यात्री निवास से घाटी की ओर किसी भी वाहन को जाने की मंजूरी नहीं दी गई.

अधिकारियों ने बताया, "बारिश की वजह से फिसलन भरे मार्गो और खराब मौसम की वजह से किसी भी यात्री को जाने की अनुमति नहीं दी गई." प्रशासन का कहना है कि सभी तीर्थयात्री इन दोनों आधार शिविरों में सुरक्षित हैं.

बता दें कि समुद्र तल से 12,756 फुट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ का शिवलिंग निर्मित होता है, जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु प्रतिवर्ष वहां उमड़ते हैं. इस यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों से भारी तादात में भक्त आते है. यह तीर्थयात्रा बालटाल और पहलगाम से शुरू हुई. दोनों ही जगह पर शिविर स्थल बनाया गया था.   अमरनाथ यात्री हमारे मेहमान, किसी पर नहीं करेंगे अटैक: हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ


संबंधित खबरें

VIDEO: सूरत में एक सार्वजनिक सभा में मंच पर भाषण के दौरान खुद को ही बेल्ट से पीटने लगे आप नेता गोपाल इटालिया, जानें वजह

Ayodhya Shoker: चश्मे में कैमरा लगाकर राम मंदिर में घुसा शख्स, अंदर छिपकर लेने लगा फोटो; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ladki Bahin Yojana: क्या इस हफ्ते लाडली बहनों की 7वीं क़िस्त होगी जारी? जानें ताजा अपडेट

Tibet Earthquake: तिब्बत में 7.1 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप, 32 से अधिक लोगों की मौत; बचाव अभियान जारी (Watch Video)

\