Amarnath Yatra: 5284 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से रवाना
अमरनाथ यात्रा 2022 (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 17 जुलाई : अमरनाथ यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित रही, क्योंकि 5284 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रविवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुआ. अधिकारियों ने कहा, "खराब मौसम के कारण शनिवार को किसी भी यात्री को बालटाल या पहलगाम आधार शिविर से गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई."

"कल दोनों मार्गो से केवल हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित हुईं. कल 869 तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए, क्योंकि अब तक यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 1.64 लाख को पार कर गई है." "5,284 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था आज दो सुरक्षा काफिले में जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुआ." यह भी पढ़ें : शिवसेना के बागी विधायकों ने गुवाहाटी में गुजारा बेहद मुश्किल समय: एकनाथ शिंदे

"इनमें से 3541 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं जबकि 1743 बालटाल जा रहे हैं." 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 2022 30 जून को शुरू हुई और 11 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी.