Amarnath Yatra 2025 Registration: अमरनाथ यात्रा बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें- पूरी प्रक्रिया और अन्य जरुरी बातें
Amarnath Yatra | PTI

Amarnath Yatra 2025 Registration Begins : हिंदू धर्म के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए दुर्गम पहाड़ों की यात्रा करते हैं. 2025 की अमरनाथ यात्रा के लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू की गई है. इस साल यात्रा 3 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी. इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

रजिस्ट्रेशन क्यों है जरूरी?

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 15,000 श्रद्धालुओं की सीमा तय की है. ऐसे में जल्दी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है, ताकि निर्धारित संख्या में शामिल हो सकें और सभी स्वास्थ्य व आयु से जुड़ी अनिवार्य शर्तें समय रहते पूरी की जा सकें.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए श्रद्धालु एसएएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (jksasb.nic.in)  पर जाए.
  • ‘Online Services’ टैब पर क्लिक करें.
  • ‘Yatra Permit Registration’ का विकल्प चुनें.
  • सभी निर्देश पढ़कर ‘I Agree’ पर क्लिक करें.
  • अब ‘Register’ बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरें.

आवश्यक विवरण

  • नाम
  • पसंदीदा यात्रा तिथि
  • आधार नंबर
  • मोबाइल नंबर (OTP से सत्यापन होगा)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (CHC) की स्कैन कॉपी

फॉर्म सबमिट करने के बाद 2 घंटे के भीतर आपको पेमेंट लिंक मिल जाएगा. श्रद्धालुओं को लगभग 220 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. भुगतान सफल होने के बाद यात्रा परमिट डाउनलोड किया जा सकता है.

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जिन श्रद्धालुओं को ऑनलाइन प्रक्रिया में कठिनाई हो रही है, वह ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. इसके लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने विशेष केंद्र बनाए हैं:

  • वैष्णवी धाम
  • पंचायत भवन
  • महाजन हॉल, जम्मू

इन केंद्रों से तीन दिन पहले टोकन स्लिप मिलती है. टोकन मिलने के अगले दिन श्रद्धालुओं को सारस्वती धाम में जाकर मेडिकल चेकअप और पंजीकरण कराना होता है.

इसके बाद उसी दिन आरएफआईडी (RFID) कार्ड सेंटर जाकर यात्रा के लिए अनिवार्य आरएफआईडी कार्ड लेना जरूरी है. यह कार्ड यात्रा के दौरान हर श्रद्धालु की पहचान और लोकेशन ट्रैकिंग में मदद करता है.

यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (CHC)
  • कोई भी वैध पहचान पत्र

अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर प्रशासन यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.