![Amarnath Yatra 2022: खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित, बाबा बर्फानी के गुफा मंदिर की ओर जाने की इजाजत नहीं Amarnath Yatra 2022: खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित, बाबा बर्फानी के गुफा मंदिर की ओर जाने की इजाजत नहीं](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/03/Amarnath-Yatra-380x214.jpg)
Amarnath Yatra 2022: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के चलते दो साल बाद इस साल बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की शुरुआत हुई थी, लेकिन खराब मौसम (Bad Weather) के कारण इस यात्रा को स्थगित कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि दो साल के अंतराल के बाद वार्षिक तीर्थयात्रा शुरु होने के कुछ दिनों बाद अमरनाथ यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को पहलगाम (Pahalgam) के नुनवान आधार शिविर (Nunwan base camp) से प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ-शिवलिंग (Ice-Shivling) वाले गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.
पवित्र गुफा की यात्रा दो आधार शिविरों पहलगाम, अनंतनाग जिले के नुनवान शिविर और गांदरबल जिले के बालटाल शिविर से शुरू हुई थी. जानकारी के मुताबिक, तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पिछले गुरुवार को पहलगाम आधार शिविर पहुंचा था. यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2022: दो साल बाद शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना
गौरतलब है कि इस साल 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरु हुई थी, जो कि कोरोनो वायरस प्रकोप के कारण दो साल तक के लिए स्थगित रही. अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से लेकर अब तक 72,000 से भी ज्यादा तीर्थयात्री मंदिर में पूजा कर चुके हैं. बाबा बर्फानी की यह वार्षिक यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी.