अलवर लिंचिंग केसः पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

अकबर उर्फ रकबर खान की कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीट पीटकर की गयी हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया गया.

मॉब लिंचिंग (Photo Credits: Twitter)

जयपुर: अकबर उर्फ रकबर खान की कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीट पीटकर की गयी हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया गया.

रामगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी चौथमल जाखड़ ने बताया कि भादस की धारा 302 (हत्या) के तहत यह आरोपपत्र अलवर की अदालत में दाखिल किया गया है। तीन आरोपियों में धर्मेंद्र यादव, परमजीत सिंह व नरेश कुमार हैं.

उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में गाय तस्करी के संदेह में कुछ लोगों ने 20 जुलाई की रात को रकबर खान की बुरी तरह पिटाई की। उसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी.

राज्य सरकार ने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए थे. राज्य के गृह मंत्री ने कहा था कि साक्ष्यों से तो यह हिरासत में मौत का मामला दिखता है. इस मामले में एक एएसआई को निलंबित किया गया जबकि तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कहा गया था कि खान की मौत चोटों के कारण हुई.

Share Now

\