अलवर गैंगरेप: मायावती की कांग्रेस को चेतावनी, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लेने के बारे में ले सकती हूं फैसला
मायावती (Photo Credits: PTI)

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले (Alwar District) में दो हफ्ते महिला से हुए गैंगरेप मामले में बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) का बयान आया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होती है तो वह राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) से समर्थन वापस लेने के बारे में फैसला ले सकती हूं. अपने इस बयान के दौरान मायावती ने पीएम मोदी पर इस मामले में कुछ नहीं बोलने को लेकर भी आरोप लगाया है.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस घटना को लेकर राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लेने को लेकर चेतवानी दी. मायावती ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि अलवर गैंगरेप पर पहले पीएम मोदी चुप थे लेकिन मेरे बोलने के तुंरत बाद से बोलना शुरू किया और अब इसकी आड़ में वे राजनीति कर रहे हैं. ताकि चुनाव में पार्टी का इसका फायदा हो सके. दरअसल रविवार पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए मायावती को चैलेंज दिया था कि उन्हें अलवर की दलित महिला की इतनी ही चिंता है तो राजस्थान में कांग्रेस से समर्थन वापस क्यों नहीं ले रही हैं. पीएम मोदी के इस बयान के बाद मायावती ने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया है. यह भी पढ़े: शर्मनाक! अलवर में पति के सामने ही दबंगों ने किया गैंगरेप, मुख्य आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

बता दें कि राजस्थान के अलवर में 26 अप्रैल को एक महिला अपने पति के साथ ससुराल जा रही थी. रास्ते में एक सुन- सान जगह पर खड़े गुर्जर समुदाय के कुछ दबंगों ने महिला के पति को रोककर पहले उसके साथ हाथापाई की. इसके बाद उन्होंने महिला के साथ गैंगरेप किया. इस घटना को दबंगों ने एक वीडियों भी बनाया था. जिस वीडियो को लेकर उन्होंने महिला और उसके पति को धमकी देते हुए कहा था कि यदि इसकी जानकारी वह किसी को देते है तो उस वीडियों को वह सोशल में मीडिया पर वायरल का देंगे.