इलाहाबाद बना प्रयागराज: आधार-पैन कार्ड और जरूरी दस्तावेजों में नहीं बदलना होगा पता

मंडलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि सरकारी आदेश के बाद लोगों को पुराने अपने सभी दस्तावेज में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करवाना पड़ेगा. लेकिन नए सिरे से जारी होने वाले सभी दस्तावेजों में इलाहाबाद के स्थान पर प्रयागराज दर्ज किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Photo Credit: PTI/ Facebook )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो गया है. इसके बाद इलाहाबाद में रहने वाले लोग पशोपेश में पड़ गए थे कि उन्हें अपने सभी दस्तावेज में नाम परिवर्तित कराने पड़ेंगे. लेकिन सरकार की तरफ से आदेश आया है कि जिले का नाम जरूर बदला है. लेकिन लोगों को अपने जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट समेत अन्य किसी भी दस्तावेजों में नाम परिवर्तित कराने की जरूरत नहीं है

वहीं मंडलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि सरकारी आदेश के बाद लोगों को पुराने अपने सभी दस्तावेज में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करवाना पड़ेगा. लेकिन नए सिरे से जारी होने वाले सभी दस्तावेजों में इलाहाबाद के स्थान पर प्रयागराज दर्ज किया जाएगा. इसलिए लोगों को अपने पुराने दस्तावेज को लेकर किसी भी तरह की परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़े: इलाहाबाद फिर बना 444 साल बाद प्रयागराज, यूपी कैबिनेट ने दी मंजूरी

बता दें तीन दिन पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, साधु संतों के बीच एक बैठक आयोजित किया गया था. जिस बैठक में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने को लेकर एक प्रस्तव पास होने के बाद इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखा गया.

Share Now

\