Coronavirus Vaccine Dry Run: देश के सभी राज्यों में 2 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, परखी जाएंगी सारी तैयारियां

देश के सभी राज्यों में 2 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

Coronavirus Vaccine Dry Run: देश के सभी राज्यों में 2 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, परखी जाएंगी सारी तैयारियां
कोरोना वैक्सीन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का लंबे समय से इंतजार था. लेकिन वह इंतजार जल्द ही लोगों का खत्म होने वाला हैं. बुधवार को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की बैठक के एक दिन बाद सरकार की तरफ से कहा गया कि पूरे भारत में दो जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन (Dry Run) किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में इस पर फैसला किया गया. इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को देश के 4 राज्यों में ड्राई रन का आयोजन किया गया था. जो अब एक साथ देश में ड्राई रन किया जाएगा.

कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 वैक्सीन के लिए तैयार रहने को कहा है. स्वास्थ्य सचिव सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ उच्चस्तरीय मीटिंग कर रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने कई शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया. यह भी पढ़े: Coronavirus Distribution: वैक्सीन वितरण के लिए भारत के पास है मजबूत सप्‍लाई चेन

वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने भी संकेत दिए कि जल्द ही टीका आ सकता है. गुरुवार को पीएम ने कहा कि कोविड-19 का टीका आने के बाद भी लोग लापरवाही ना बरतें.  गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि देश में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में कमी आई है. लेकिन अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत हैं.


संबंधित खबरें

Akshay Kumar Reveals Reason Behind Box Office Failures: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने के लिए OTT को ठहराया जिम्मेदार, बोले - 'कोविड ने बदल दी दर्शकों की आदतें'

PM Cares Fund: कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए 4,500 से अधिक बच्चों के लिए इस्तेमाल हुए 346 करोड़ रुपये

Meta ने भारत से मांगी माफी, मार्क जुकरबर्ग के लोकसभा चुनाव 2024 पर दिए बयान को बताया गलत

HMPV कोई नया वायरस नहीं, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं; बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

\