Coronavirus: मेडिकल इंस्टिट्यूट्स की रिपोर्ट में कुत्ते-और बिल्ली के कोरोना से संक्रमित होने के सबूत नहीं- दिल्ली एम्स
मीडिया के बातचीत में डॉक्टर चंद्रकांत पांडव ने कहा कि दुनिया के तमाम मेडिकल इंस्टिट्यूट्स ने रिपोर्ट दी है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि कुत्ते और बिल्ली कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं या फैला सकते हैं. यह सिर्फ सोशल मीडिया पर इसके बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus)को लेकर जहां उसकी दवा के बारे में सोशल मीडिया पर तरफ- तरफ की झूठी खबर फैलाई जा रही है कि इस महामारी से यह दवा लेने से यह बीमारी ठीक हो सकती है. कुछ इसी तरफ से सोशल मीडिया (Social Media) पर अफवाएं फैलाई जा रही है कि इस महामारी से कुत्ता और बिल्ली भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. इस लिए इन जानवरों से बचा जाए. इन अफवाहों को लेकर ही दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) के हेड डॉक्टर चंद्रकांत पांडव (Dr Chandrakant Pandav) ने इन सारी अफवाहों को गलत बाताया है.
मीडिया के बातचीत में डॉक्टर चंद्रकांत पांडव ने कहा कि दुनिया के तमाम मेडिकल इंस्टिट्यूट्स ने रिपोर्ट दी है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि कुत्ते और बिल्ली कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं या फैला सकते हैं. यह सिर्फ सोशल मीडिया पर इसके बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही हैं. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में कोरोना वायरस के चार नये मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 188 पहुंची
बता दें कि पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है. इस महामारी से जहां पूरी दुनिया में अब तक 90 हजार लोगो की जान जा चुकी है. वहीं इस संक्रमण से करीब 15 लाख लोग संक्रमित हैं. वहीं भारत की बात करें तो इस महामारी से अब तक 199 मौत के बाद संक्रमित लोगों की आंकड़ा 6,412 पहुंच गया है.इस महामारी से अब तक कोई राज्य सबसे ज्यादा राज्य प्रभावित है तो महाराष्ट्र. इस प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 97 लोगों की मौत के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,390 पार पहुंच चुका है.