अलीगढ: मुस्लिम युवक पढ़ता था गीता और रामायण, गुस्साए कट्टरपंथियों ने की पिटाई, दो गिरफ्तार
पीड़ित युवक (Photo Credits-ANI Twitter)

अलीगढ़.  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) के देहली गेट थाना क्षेत्र के महफूज नगर में गुरुवार को कुछ कट्टरपंथियों ने एक मुस्लिम युवक की इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि वह गीता और रामायण (Bhagavad Gita and Ramcharitmanas) पढ़ता था. यही नहीं कट्टरपंथियों ने उसका हारमोनियम भी तोड़ दिया और धार्मिक ग्रंथ छीन ले गए. इससे पहले मुस्लिम युवक की शिकायत पर दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

पीड़ित युवक ने कहा कि वह पिछले 38 साल से ये धार्मिक पुस्तकें पढ़ रहा है. दिलशेर ने कहा, 'मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मेरा मजहब मुझे दूसरे धर्मों की कोई और पाक किताब को पढ़ने से नहीं रोकता.'यह भी पढ़े-मुस्लिम युवक की पिटाई पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- 'हम धर्मनिरपेक्ष हैं, आरोपियों के खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई

इस संबंध में अलीगढ (Aligarh) के सर्कल इंस्पेक्टर विशाल पांडेय ने बताया, "पीड़ित की तहरीर के आधार पर पड़ोसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और उसके साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली गेट पुलिस स्टेशन (Police Station) में आरोपी समीर, जाकिर समेत अज्ञात युवकों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 298 (धार्मिक भावनाएं आहत करना), 323 (मारपीट और चोट पहुंचाना), 452 (गलत इरादों से घर में घुसपैठ), 504 (शांतिभंग की कोशिश) और 506 (आपराधिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि विश्व हिंदू महासभा (VHP) के पदाधिकारियों ने एसएसपी कार्यालय में आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपकर कट्टरपंथी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.