मुस्लिम युवक की पिटाई पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- 'हम धर्मनिरपेक्ष हैं, आरोपियों के खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई
गौतम गंभीर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: गुरुग्राम में मुस्लिम युवक के साथ हुई मारपीट को लेकर बीजेपी (BJP) के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बयान आया है. इस घटना को लेकर उन्होंने कड़े शब्दों में आलोचना की है. पूर्वी दिल्ली से सांसद बने गौतम गंभीर ने अपने बयान में कहा है कि वे गुरुग्राम (Gurugram) की घटना को लेकर प्रशासन से सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग करते है. उन्होंने कहा है कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है और यहां जावेद अख्तर ने "ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे" जैसा गीत लिखा है तो वहीं राकेश मेहरा ने 'अर्जियां' गीत लिखी है. इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

इस घटना को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि "गुरुग्राम में मुस्लिम व्यक्ति को पारंपरिक टोपी हटाने और जय श्री राम का नारा लगाने के लिए कहा गया. यह बेहद ही घटिया है. गुरुग्राम ऑथिरिटी इस घटना पर सख्त कदम उठाए. हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जिसकी मदद से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े: गुरुग्राम: मुस्लिम लड़के की जबरदस्ती कटवा दी दाढ़ी, सैलून वाले को भी पीटा

बता दें कि जिस युवक के साथ मारपीट हुई है. वह बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है. उसका नाम बरकत आलम है. रमजान का महीना होने के नाते वह गुरुग्राम इलाके में स्थित जामा मस्जिद में रात में तराबीह पढ़ने के लिए गया हुआ था. वह रात में तराबीह नमाज पढ़कर लौट ही रहा था कि रास्ते में खड़े कुछ युवकों ने उसे टोपी लगाने पर विरोध जताया. जिसके बाद उन लोगों ने उसके साथ मारपीट करने के साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगवाये.