Happy Holi 2020: अलीगढ़ में रंग-बिरंगे तिरपालों से ढकी गई मस्जिद, होली पर सुरक्षा को लेकर उठाया गया कदम

अलीगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद को होली त्योहार के मद्देनजर काले रंग के तिरपाल से ढक दिया गया है. पुलिस अध्यक्ष (एसपी) अभिषेक ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है

अलीगढ़ इलाके में स्थित मस्जिद (Photo Credits ANI)

लखनऊ: अलीगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद को होली त्योहार के मद्देनजर काले रंग के तिरपाल से ढक दिया गया है. पुलिस अध्यक्ष (SP) अभिषेक (Abhishek) ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है उन्होंने कहा, "शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे कहा, "हमने कई एहतिहातन उपाय किए हैं। इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस गश्त करेंगे और क्षेत्र के घरों की छत पर ड्रोन नजर रख रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किये गए तस्वीर में देखा जा सकता है कि अलीगढ़ इलाके में स्तिथ इस मस्जिद को रंग-बिरंगे तिरपाल से इसलिए ढकी गई है. ताकि होली त्योहार के दिन कोई मस्जिद पर कलर ना भेंक दे. खबरों की माने तो यह मस्जिद अलीगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र इलाके में स्थित है. यह भी पढ़े: Holi 2020: कोरोना संक्रमण से रहें सुरक्षित, घर पर बनाएं आकर्षक रंग, लें होली का भरपूर आनंद

 

वहीं मीडिया के बातचीत में एसपी अभिषेक ने कहा कि होली समारोह के दौरान किसी भी तरफ की कोई घटना ना हो इसके लिए संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त बल तैनात किए जाएंगे.

Share Now

\