Aligarh Liquor Scandal: यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि 28 मई को जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के मामले में अब तक अलीगढ़ में 17 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामला सामने आने के बाद से कई पुलिस टीमों ने छह राज्यों में जांच और तलाशी ली है और साथ ही शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) जहरीली शराब कांड (Liquor Scandal) के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है. आरोपी ऋषि शर्मा (Rishi Sharma) की गिरफ्तारी रविवार तड़के बुलंदशहर (Bulandshahr) की सीमा के पास से हुई है. इस जहरीली शराब के सेवन से कम से कम 35 लोगों की जानें गई हैं. आरोपी ऋषि शर्मा पर एक लाख रुपये का ईनाम था. Aligarh Liquor Case: अलीगढ़ में जहरीली शराब का तांडव जारी, 98 लोगों की हुई मौत

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी ने कहा, "जहरीली शराब कांड में मिली एक बड़ी सफलता के रूप में मुख्य आरोपी और 1 लाख रुपये इनामी ऋषि शर्मा को बुलंदशहर सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस इस मामले में 50 हजार रुपये इनामी आरोपी विपिन यादव और 25 हजार इनामी ऋषि के भाई मुनीष शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है."

एसएसपी ने बताया कि 28 मई को जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के मामले में अब तक अलीगढ़ में 17 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामला सामने आने के बाद से कई पुलिस टीमों ने छह राज्यों में जांच और तलाशी ली है और साथ ही शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

Share Now

\