CAA पर बवाल जारी: अलीगढ़ में 70 महिलाओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR, धारा 144 के बीच कर रहीं थी प्रदर्शन की कोशिश

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन की कोशिश कर रही महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अलीगढ़ में 60-70 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

सीओ अनिल सामनिया (Photo Credit- ANI)

अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून (CAA), एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन की कोशिश कर रही महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अलीगढ़ में 60-70 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अलीगढ़ सिविल लाइंस के सर्कल अधिकारी (सीओ) अनिल सामनिया ने बताया कि यहां कुछ महिलाओं ने धारा 144 के खिलाफ जाकर प्रदर्शन करने की कोशिश की, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे महिलाओं के प्रदर्शन की तर्ज पर के बाद देश के कई अन्य शहरों में भी ऐसे प्रदर्शन हो रहे हैं.

शाहीन बाग में लंबे समय से लगातार प्रदर्शन जारी है. प्रद्रशंकारियों ने अपने कदम पीछे हटाने से साफ इनकार कर दिया है. इस बीच प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पैसे लेकर प्रदर्शन पर शामिल होने के आरोप लगाए गए हालांकि महिलाओं ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया.

यह भी पढ़ें- CAA Protest: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के DCP की अपील, कहा- HC के आदेशों का करें पालन, कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता. 

70 महिलाओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR-

शाहीन बाग में प्रदर्शन के चलते सारिता विहार और कालिंदी कुंज का रास्ता एक महीने से बंद चल रहा है. दिल्ली पुलिस बार बार प्रदर्शनकारियों से रास्ता खोलने की अपील कर रही है. दिल्ली पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया है, हम प्रदर्शनकारियों से अपील करते हैं कि सहयोग करें और जनता के हित में रास्ता खाली कर दें'.

1 महीने से जारी इस प्रदर्शन के चलते कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर 35 छात्रों ने हाईकोर्ट में शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ याचिका डाली है. याचिका में कहा गया है कि प्रदर्शन के चलते बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में काफी परेशानी आ रही है. याचिका पर फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि कालिंदी कुंज-शाहीन बाग का जो रास्ता बंद है, पुलिस उस पर ध्यान देकर एक्शन ले ताकि छात्रों को परेशानी न हो.

Share Now

\