कोविड के नए स्ट्रेन को लेकर उत्तर प्रदेश अलर्ट, CM योगी ने अधिकारीयों को दिए ये आदेश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Corona virus) के एक नए स्ट्रेन (Strain) के सामने आने के बाद राज्य में अलर्ट कर दिया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits-PTI)

लखनऊ, 22 दिसंबर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Corona virus) के एक नए स्ट्रेन (Strain) के सामने आने के बाद राज्य में अलर्ट कर दिया है. सूचना के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा है कि सरकार स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा, "एहतियात के तौर पर केंद्र सरकार ने ब्रिटेन की सभी फ्लाइट रोक दी हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार भी स्थिति पर नजर रख रही है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे सुरक्षा उपायों का पूरी तरह पालन करते रहें."

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को तेजी से परीक्षण करने, ट्रैकिंग करने और उपचार जारी रखने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए. यह भी पढ़ें : COVID-19 in Delhi: ‘दिल्ली में 1.72 करोड़ लोगों का सर्वे, 39,500 में मिले कोविड-19 के लक्षण’

इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में कोविड-19 को लेकर रिकवरी दर 95.65 प्रतिशत हो गई है. राज्य में अब तक वायरस के कारण 8,200 से अधिक मौतें हो चुकीं हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लगभग 4.91 लाख टीमों ने 3.05 करोड़ घरों में पहुंचकर और 14.92 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है.

Share Now

\