Weather Update: उत्तर-पश्चिमी हवाओं से बिगड़ा मौसम का मिजाज, अगले दो दिनों तक शीतलहर का अलर्ट, यहां रहेगा असर

आईएमडी के एक अधिकारी के अनुसार, अगले दो दिनों तक इसी तरह कड़ाके की ठंड का अनुमान है. अगले दो दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं है. अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली सहित उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों में घना कोहरा रहेगा.

दिल्ली में ठंड (Photo Credits: ANI)

राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत और मध्य भारत में एक बार फिर शीतलहर की वापसी के साथ ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों के दौरान शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली सहित उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक जारी है. बुधवार को भी दिल्ली वासियों की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. इसी के साथ न्यूनतम तामपान में भी गिरावट जारी है. बुधवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि पालम में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी के एक अधिकारी के अनुसार, अगले दो दिनों तक इसी तरह कड़ाके की ठंड का अनुमान है. अगले दो दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं है. अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली सहित उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों में घना कोहरा रहेगा. अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों तक राजधानी दिल्ली उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की उम्मीद है.

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्‍सों में ठिठुरन बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान में हुई गिरावट के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. IMD के अनुसार अगले दो दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्‍तरी राजस्‍थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इन राज्यों में ग्राउंड फ्रॉस्ट का अनुमान है. वहीं उत्‍तर पश्चिमी भारत के हिस्‍सों में अगले 4 से 5 दिनों तक घने कोहरे का कहर देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग ने बताया, "शुष्क उत्तर / उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रसार के कारण, अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से बहुत नीचे रहने की संभावना है, जिससे अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ भागों में गंभीर ठंड पड़ेगी."

Share Now

\