बिहार: शराब से लदी कार ने होमगार्ड को कुचला, जगह पर हुई मौत

बिहार के नवादा में शराब लदी एक कार ने शनिवार को एक होम गार्ड को कुचल दिया जिससे जवान की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि यह घटना सद्भावना चौक पर हुयी......

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नवादा:  बिहार (Bihar) के नवादा (Nvada) में शराब लदी एक कार ने शनिवार को एक होम गार्ड (Home Guard)को कुचल दिया जिससे जवान की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि यह घटना सद्भावना चौक (Sadbhavna Chowk) पर हुयी. पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार(Sujeet Kumar) ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो कारें काफी तेज गति से आ रही हैं और दोनों रजौली चेकपोस्ट पर नहीं रूकीं. इसके बाद सद्भावना चौक  पर एक टीम तैनात की गयी थी. टीम ने एक कार को पकड़ा जिसमें भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब लदी थी.

यह भी पढ़ें:  दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज पर फिर हुआ एक और हादसा, बाइकसवार की मौत

उन्होंने बताया कि कुछ ही देर बाद दूसरी कार आयी और होम गार्ड कैलाश चौधरी (Kailash chaudhary) को टक्कर मार दी. चौधरी ने कार रोकने की कोशिश की थी. चौधरी की एक अस्पताल में मौत हो गयी. बाद में कार को पकड़ लिया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब की बोतलों पर झारखंड (Jharkhand) उत्पाद विभाग की मुहर लगी हुयी है.

Share Now

\