Police Recruitment Physical Test Postponed: भारी बारिश के चलते अकोला की पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट पोस्टपोंड
महाराष्ट्र में जोरदार बारिश चल रही है. जिसके चलते अकोला की पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट पोस्टपोंड किया गया है. इस भर्ती को थोड़ा आगे बढ़ाया गया है.
Police Recruitment Physical Test Postponed : महाराष्ट्र में जोरदार बारिश चल रही है. जिसके चलते अकोला की पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट को पोस्टपोंड किया गया है. इस भर्ती को थोड़ा आगे बढ़ाया गया है. अकोला पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट 8 जुलाई को होनेवाला था. लेकिन अब बारिश के चलते इसको अब 11 जुलाई को किया जाएगा.
आज करीब 1 हजार 154 महिला उम्मीदवारों की फिजिकल टेस्ट होनेवाला था. येटेस्ट रद्द कर दिया गया है. अकोला पुलिस विभाग में 195 पुलिस कांस्टेबल के लिए पिछले 19 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू थी. लेकिन कल और आज हुई बारिश के कारण पुलिस हेडक्वार्टर और वसंत देसाई स्टेडियम में पानी जमा हो गया है. जिसके कारण इन ग्राउंड में टेस्ट नहीं लिया जा सकता. ये भी पढ़े :Pune Police List: महिलाओं के लिए असुरक्षित है शहर की ये जगह, पुणे पुलिस ने जारी की असंवदेनशील परिसर की लिस्ट
अब फिर से पुलिस भर्ती प्रक्रिया का टाईमटेबल निश्चित किया गया है. जिसके अनुसार 11 जुलाई को भर्ती प्रक्रिया होगी. जिसके कारण महिला उम्मीदवारों को इस दिन मौजूद रहने का आव्हान किया गया है. बारिश के कारण उम्मीदवारों की रुकने की व्यवस्था पुलिस लॉन में की गई थी.