अपने गढ़ से आज हुंकार भरेंगे अखिलेश, मैनपुरी से एटा तक निकालेंगे यात्रा

समाजवादी पार्टी की आठवें चरण की विजय यात्रा आज मैनपुरी से शुरू होगी. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां क्रिश्चियन मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बुंदेलखंड और पूर्वाचल के बाद अखिलेश यादव अब अपने गढ़ में इस यात्रा के जरिए हुंकार कर सपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

अखिलेश यादव (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 21 दिसम्बर : समाजवादी पार्टी की आठवें चरण की विजय यात्रा आज मैनपुरी से शुरू होगी. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां क्रिश्चियन मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बुंदेलखंड और पूर्वाचल के बाद अखिलेश यादव अब अपने गढ़ में इस यात्रा के जरिए हुंकार कर सपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे. सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा निकाली जा रही विजय यात्रा का आठवां चरण मैनपुरी से शुरू होगा. मैनपुरी के बाद एटा में भी पूर्व मुख्यमंत्री 21 दिसंबर को ही जनसभा को संबोधित करेंगे.

लंबे समय के बाद सपा के कार्यक्रम में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के फोटो सपा नेताओं ने अपने होडिर्ंग में लगाए हैं. प्रसपा के जिलाध्यक्ष बोट सिंह यादव कहते हैं कि अब प्रदेश में सपा की सरकार बनना तय है. सपा में प्रसपा के नेताओं को सम्मान के साथ ही टिकट भी मिलेगी. गौरतलब हो कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का विजय रथ पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के जरिए गाजीपुर से लखनऊ तक आ चुका है. इसके बाद छठे चरण की यात्रा जौनपुर व सातवें चरण की यात्रा रायबरेली में निकली थी. अब अखिलेश आठवें चरण की यात्रा मैनपुरी से एटा तक निकालेंगे. यह भी पढ़ें : हमारी वैक्सीन की बूस्टर खुराक ओमिक्रॉन के खिलाफ प्रभावी: मॉडर्ना

इसके बाद अखिलेश 28 दिसंबर को नौवें चरण की विजय यात्रा उन्नाव में निकालेंगे. इसकी शुरूआत 12 अक्टूबर को कानपुर से हुई थी. यह यात्रा कानपुर से हमीरपुर गई थी. इस यात्रा के जरिए अखिलेश कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन व हमीरपुर जिले को गए थे. एक से तीन दिसंबर को उनकी रथ यात्रा बुंदेलखंड में बांदा से महोबा, ललितपुर व झांसी में निकल चुकी है.

Share Now

\