लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि भाजपा (BJP) पिछड़ों और दलितों को शूद्र मानती है. हम सबको शूद्र मानती है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ (Lucknow) एक यज्ञ में शामिल होने गए थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया है. कहा कि हम धार्मिक स्थान तक जाते हैं. संतों, गुरुओं से मिलते हैं तो भाजपा के लोगों को तकलीफ होती है. यही वजह है कि यज्ञ कार्यकर्म में शामिल होने से रोकने के लिए भाजपा ने गुंडे भेजे थे. भाजपा के गुंडों ने हम पर हमला किया, लेकिन भाजपा यह समझ ले कि हम समाजवादी लोग डरने और घबराने वाले नहीं हैं.
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने पुलिस और पीएसी घटनास्थल से पहले ही हटा ली थी. जो नाम मात्र की पुलिस थी वह भी मूक दर्शक बनी रही. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि याद रहे समय बदलता है और भाजपा के लोग भी याद रखें उनके लिए भी इसी तरह की व्यवस्था होगी. अब समझ में आ रहा है कि मेरी एनएसजी क्यों हटाई गई? सिक्योरिटी क्यों कम की गई ? मेरा घर गंगा जल से क्यां धोया गया? क्योंकि हम उनकी नजर में कुछ और ही है. भाजपा के बिना आरएसएस नहीं और आरएसएस के बिना भाजपा नहीं. Tripura Assembly Elections 2023: त्रिपुरा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें किसे कहां से मिला टिकट
उन्होंने आरोप लगाया कि लखनऊ के गोमती नदी के किनारे आयोजित धार्मिक यज्ञ में शामिल होने के लिए जिन संतों और आयोजनकर्ताओं ने हमें बुलाया था. उन्हें भाजपा और आरएसएस की तरफ से धमकियां मिल रही हैं. अनुष्ठान में भाजपा के लोगों ने बाधा पैदा की. कार्यक्त्रस्म स्थल पर पहुंचने पर भाजपा के कार्यकतार्ओं ने मुझे रोकने की कोशिश की. श्रद्धालुओं और भक्तों के साथ धक्का मुक्की की. भाजपा अपने को धर्म का ठेकेदार समझती है. हम तो श्रद्धा के साथ गए थे उससे भाजपा को क्यों दिक्कत हो गई.