पीओके को लेकर आर्मी चीफ के बयान पर अजमेर शरीफ के दीवान बोले- जब सेना तैयार है, तो POK को एकीकृत करने का इंतजार क्यों करें
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे के बयान के बाद अजमेर शरीफ के दीवान सैयद जेनुअल आबेदीन अली खान की प्रतिक्रिया सामने आयी है. सैयद जेनुअल आबेदीन अली खान ने एक बयान में कहा कि जब सेना तैयार है, तो POK को एकीकृत करने का इंतजार क्यों कर रहे हैं
नई दिल्ली. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे के बयान के बाद अजमेर शरीफ के दीवान सैयद जेनुअल आबेदीन अली खान की प्रतिक्रिया सामने आयी है. सैयद जेनुअल आबेदीन अली खान ने एक बयान में कहा कि जब सेना तैयार है, तो POK को एकीकृत करने का इंतजार क्यों कर रहे हैं. मनोज नरवणे ( Indian Army chief Manoj Mukund Naravane) ने आगे कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का जहां तक सवाल तो कई वर्ष पहले संसद से एक प्रस्ताव पारित हुआ था कि भारत का संपूर्ण हिस्सा है जम्मू-कश्मीर। इसलिए यदि संसद चाहती है कि यह पूरा इलाका हमारा हो जाए और इसे लेकर आदेश मिलता है तो हम उसी दिशा में कार्रवाई आगे करेंगे.
बता दें कि आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को दिए एक बयान में कहा कि यदि सेना को संसद से आदेश मिलता है तो वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को अपने कब्जे में ले सकती है. इस बयान को पाकिस्तान के लिए कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है. यह भी पढ़े-आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाने का बड़ा बयान- सरकार का आदेश मिलेगा तो PoK पर करेंगे कार्रवाई
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि सेना दिवस से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में जनरल नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना सियाचिन ग्लेशियर में बिल्कुल सतर्क है क्योंकि सामरिक रूप से इस संवेदनशील क्षेत्र में भारत के खिलाफ चीन और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मिलीभगत की संभावना है.
(भाषा इनपुट के साथ)