गठबंधन के सवाल पर भड़के AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल, पत्रकार को दी सिर फोड़ने की धमकी-माइक फेंककर मारा
इसके बाद भी उनका गुस्सा नहीं थमा तो सांसद साहेब ने सिर फोड़ने की धमकी तक दे डाली. वहीं पत्रकार ने बाद में लोकसभा सदस्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं इस दौरान जब ये सब हुआ तो घटना वीडियो में कैद हो गई और फिर अब लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (All India United Democratic Front ) (एआईयूडीएफ) (AIUDF) के सांसद बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवाल पूछने पर अपना आपा खो बैठे और पत्रकार ( journalist ) पर माइक फेंक कर हमला कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकार सिर फोड़ने की धमकी तक दे डाली. इस बाद उनके समर्थकों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्होंने पत्रकार को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने पर मजबूर किया. वहीं सांसद बदरुद्दीन के इस रवैये की नींदा भी अब लोग कर रहे हैं. पत्रकार के साथ उनकी ये पूरी हरकत वीडियो में कैद हो गई.
बता दें कि यह पूरा मामला बुधवार का है. जहां असम के दक्षिणी सलमारा जिले के हटसिंगमारी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान पंचायती चुनाव में एआईयूडीएफ के विजेता कैंडिडेट्स बधाई देते हुए मीडिया से बात कर रहे थें. इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा जिसके बाद वे भड़क गए और माइक पत्रकार के उपर फेंक दिया.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह ने 17 राज्यों के चुनाव प्रभारी नियुक्त किए
इसके बाद भी उनका गुस्सा नहीं थमा तो सांसद साहेब ने सिर फोड़ने की धमकी तक दे डाली. वहीं पत्रकार ने बाद में लोकसभा सदस्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं इस दौरान जब ये सब हुआ तो घटना वीडियो में कैद हो गई और फिर अब लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.