Air Pollution: दिवाली के त्योहार से पहले ही दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और गाजियाबाद जैसे शहरों की हवा में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण देखने को मिल रहा है. हवा में घुलते जहरीले कणों के कारण इन शहरों पर स्मॉग की चादर बिछ गई है. एक दिन पहले यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 169 था, जो अब बढ़कर 304 पर पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी के करीब है. यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) के अधिकारियों का कहना है कि इस बढ़ते प्रदूषण के पीछे पाकिस्तान में जलाई जा रही पराली का धुंआ जिम्मेदार है.
प्रदूषण के लिए पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार
यूपी PCB के वरिष्ठ अधिकारी डीके गुप्ता ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान में किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाई जा रही है, जिससे भारी मात्रा में जहरीला धुंआ उत्पन्न हो रहा है. इस धुएं को हवाएं दिल्ली-NCR की तरफ ला रही हैं, जिससे यहां के प्रदूषण स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक ही दिन में हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है.
डीके गुप्ता का यह भी कहना है कि हवा की दिशा बदलने के कारण इस धुएं का असर बढ़ गया है. सीमापार से आता यह धुंआ हवा में फैल रहा है और दिल्ली-NCR में स्मॉग का मुख्य कारण बन रहा है.
दिल्ली-NCR पर स्मॉग का असर
दिल्ली-NCR में अभी हवा की गति बेहद धीमी है, जिससे स्मॉग की चादर पूरे क्षेत्र पर फैल गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को पालम में विजिबिलिटी 1,000 मीटर और सफदरजंग में 1,500 मीटर तक गिर गई, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. कई वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों ने AQI स्तर को 'गंभीर श्रेणी' के करीब पहुंचने की सूचना दी है.
AQI के स्तर को कई श्रेणियों में बांटा गया है:
- 0-50: अच्छा
- 51-100: संतोषजनक
- 101-200: मध्यम
- 201-300: खराब
- 301-400: बहुत खराब
- 401-500: गंभीर
दिल्ली-NCR में अभी कई जगहों पर AQI 300 से ऊपर है, जिससे यह 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है.
लाहौर का AQI
पाकिस्तान में भी स्थिति इसी तरह गंभीर है, लाहौर का AQI 700 से ऊपर पहुंच गया. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को 700 अंक के करीब पहुंच गया है. जिससे अब लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में सबसे ऊपर पहुंच गया है. पूरे शहर में धुंध छाया हुआ है और हालात ऐसे हैं कि हर तरफ-तरफ धुआं-धुआं सा लग रहा है.