Air Pollution: क्या प्रदूषण के बीच मॉर्निंग वॉक पर जाना चाहिए? इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी

हवा की खराब स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि ऐसे में सुबह की सैर और जॉगिंग के लिए ठीक नहीं है. इस प्रदूषण का फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है. इसी के साथ ही नाक, गले और आंखों की एलर्जी होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं.

Representational Image | PTI

सुबह की सैर कई लोगों की कसरत दिनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए कई लोग मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं. इससे दिन की सकारात्मक शुरुआत और विभिन्न शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. लेकिन दिल्ली- NCR सहित और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इन दिनों वायु प्रदूषण बढ़ चुका है इसलिए मॉर्निंग वॉक आपको नुकसान पहुंचा सकती है. वायु प्रदूषण वाले क्षेत्रों में मॉर्निंग वॉक करने से संभावित स्वास्थ्य जोखिम हो सकते हैं. प्रदूषण वाले क्षेत्रों में मॉर्निंग वॉक करना सेहत को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है. दिल्ली-एनसीआर में वायू प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ गया है. बढ़ते प्रदूषण के कारण सुबह की दूषित हवा में सैर करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. Delhi Pollution: दिल्ली में 20-21 नवंबर को पहली बार होगी कृत्रिम बारिश, आर्टिफिशियल रेन से हवा का जहर होगा कम.

पर्यावरण में बढ़ रहा वायु प्रदूषण आपको बीमार बना सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रदूषण का लेवल 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. हवा की खराब स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि ऐसे में सुबह की सैर और जॉगिंग के लिए ठीक नहीं है. इस प्रदूषण का फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है. इसी के साथ ही नाक, गले और आंखों की एलर्जी होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. Delhi Pollution: जहरीली हवा से आंखों और सीने में जलन, प्रदूषण से हो रही ये खतरनाक बीमारियां; ऐसे करें बचाव.

वायु प्रदूषण के बीच सुबह की सैर पर जाते समय क्या करें और क्या न करें; यहां पढ़ें

खान-पान का भी रखें ध्यान

प्रदूषण हमारे शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है. बच्चे, बूढ़े और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है. इस प्रदूषण के मौसम में अधिक से अधिक मौसमी सब्जियों और फलों का सेवन करना चाहिए. सुबह के नाश्ते में फल, सब्जियों के साथ कई तरह के सूप ले सकते हैं. इससे बॉडी गर्म रहती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. दोपहर के लंच में सब्जी, दाल के साथ रोटी और चावल लें और रात के भोजन में भी दाल और सब्जी ज्यादा खाएं. इन बीच जूस, सूप, दूध भी पियें.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

\