गजब! ऑनलाइन बिक रही है हिमालय की 'ताजी हवा', कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप
भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर ऑनलाइन हिमालय की ताजी हवा बेची जा रहा है. शायद आप यह जानकर चौंक गए होंगे. लेकिन यह खबर शत-प्रतिशत सही है. यह कारोबार देश की दिग्गज आनलाइन रिटेल स्टोर्स पर बड़ी ही तेजी से फल-फूल रहा है.
नई दिल्ली: भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर ऑनलाइन हिमालय की ताजी हवा बेची जा रहा है. शायद आप यह जानकर चौंक गए होंगे. लेकिन यह खबर शत-प्रतिशत सही है. यह कारोबार देश की दिग्गज आनलाइन रिटेल स्टोर्स पर बड़ी ही तेजी से फल-फूल रहा है.
एक भारतीय कंपनी ऑनलाइन पहाड़ों की साफ हवा देने का दावा कर रही है. बोतलबंद इस हवा को खरीदने के लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने होंगे. कंपनी ने 10 लीटर हवा की कीमत लगभग 550 रुपये लगाई हैं. कंपनी ने बताया कि इससे करीब 160 बार हवा ली जा सकती हैं. वहीं दूसरी ओर कई विदेशी कंपनियां भी ऑनलाइन ताजा और साफ हवा बेच रही हैं.
दुनिया में वायु प्रदुषण का प्रकोप किस प्रकार बढ़ रहा है इसका अनुमान हाल ही में हुए एक अध्ययन से लगाया जा सकता है. इसमें कई चौकाने वाले तथ्य उजागर हुआ है. स्टेट ऑफ ग्लोबल रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की करीब 95% आबादी प्रदुषित हवा में साँस लेने के लिए मजबूर है. रिपोर्ट बताती है कि 2016 में वायु प्रदूषण ने दुनियाभर में तकरीबन 61 लाख लोगों की जिंदगिया छीन ली है.
वायु प्रदूषण से कैसे बचें-
आप खुद को घर और आफिस दोनों जगहों पर वायु प्रदूषण से होने वाली परेशानियों से बचा सकते हैं
-प्रदूषण से बचने के लिए चेहरे पर एंटी पॉल्यूशन मास्क का इस्तेमाल करें
-सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें
-अपने घरों के आस-पास पेड़-पौधें लगाये
-जहरीली गैसों को कम करने के लिए कुछ पौधे बेहद काम आ सकते हैं. इन पौधों को एयर फिल्टरिंग प्लांट भी कहा जाता है. भारत में इस तरह के पौधों में एलो वेरा, लिली, स्नेक प्लांट (नाग पौधा), पाइन प्लांट (देवदार का पौधा) मनी प्लांट,अरीका पाम और इंग्लिश आइवी
-अपनी डाइट में ऐसे आहार शामिल करने की जरूरत है जो हमें प्रदूषण से बचाए रखेंगे क्योंकि --प्राकृतिक एंटी-ऑक्सिडेंट आहार इस खतरनाक प्रदूषण से लड़ने में मददगार साबित होते है विटामिन सी, ई, बीटा कैरोटिन व ओमेगा 3 फैट हमारे इम्युन सिस्टम को मजबूत करती हैं
-कूड़ा कर्कट को जलाएं नहीं
-सफाई के लिए झाड़ू की बजाए गीले पौंछे का इस्तेमाल करें ताकि धूल मिट्टी उड़ेगी नहीं
-धुल वाली जगहों पर पानी का हल्का छिड़काव करे ताकि धूल-मिट्टी ना उड़े
गौरतलब हा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा दिनों-दिन खराब होती जा रही है. आज रात में हुई हल्की-फुल्की बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को गंभीर से ”बहुत खराब”की श्रेणी में आ गई है.