एयर इंडिया ने शुरू की आंशिक रूप से उड़ान सेवाओं को बहाल करने की तैयारी, पायलट और केबिन क्रू को दिया निर्देश
एयर इंडिया (File Photo)

नई दिल्ली: देशभर में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अपनी उड़ान सेवाओं को आंशिक रूप से शुरू करने की तैयारी में जुट गया है. लॉकडाउन के बाद मध्य मई तक एयर इंडिया फिर से अपनी सेवाएं शुरू करने को लेकर काम शुरू कर चुका है. इस संबंध में पायलट और केबिन क्रू को निर्देश भी जारी किया गया है. हालांकि विमानन क्षेत्र को उड़ान संचालन शुरू करने के लिए केंद्र की ओर से अभी कोई दिशानिर्देशों नहीं दिए गए है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया ने अपने ऑपरेशन स्टाफ को एक इमेल भेजकर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संचालन के लिए उपलब्धता और परिवहन सुरक्षा पास का विवरण मांगा है. हाल ही में, भारत सरकार ने खाड़ी और अन्य देशों के भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया को स्टैंडबाय पर रहने के लिए कहा था. सरकार ने एयर इंडिया के लिए बोली की समय सीमा को दो महीने बढ़ाकर 30 जून किया

देश में कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से सभी हवाई सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा अपनी वेबसाइट पर एक अधिसूचना में एयर इंडिया ने कहा है कि वर्तमान वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं के मद्देनजर 3 मई 2020 तक यात्रा के लिए सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग बंद की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिये 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 14 अप्रैल को समाप्त होने के बाद 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई. इसके मद्देनजर देश में 3 मई तक सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं.