दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में लगी आग, मरम्मत के दौरान धूं-धूं कर जला- तुरंत पाया गया काबू
एयर इंडिया के बोइंग विमान में लगी आग ( फोटो क्रेडिट - ANI )

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Delhi airport) पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एयर इंडिया के बोइंग विमान (Air India flight )  में अचानक आग लग गई. बुधवार रात बोइंग विमान के मरम्मत का काम चल रहा था उसी वक्त अचानक पूरे विमान में धुआं फैल गया. राहत भरी बात ये रही कि जब एयर इंडिया के बोइंग विमान में आग लगा तो उस समय फ्लाइट में कोई भी यात्री नहीं था. वहीं इस घटना के बाद मौजूदा कर्मचारियों ने आग पर काबू कर लिया.

खबरों के मुताबिक दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को (San Francisco) जाने के लिए एयर इंडिया के बोइंग विमान 777 तैयार किया जा रहा था. जब यह हादसा हुआ उस वक्त विमान के एसी रिपेयरिंग (AC repair) का काम किया जा रहा था. वहीं समाचार एजेंसी ANI के अनुसार एयर इंडिया एक मामूली हादसा माना है.

गौरतलब हो कि विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले 737 मैक्स विमान की आपूर्ति (डिलिवरी) को फिलहाल रोक दिया है. इथोपियाई एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स फ्रांस को मिलने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. इस हादसे में विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी.