Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सूरत-दुबई सीधी उड़ान शुरू की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को सूरत हवाई अड्डे के नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के उद्घाटन के तुरंत बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सूरत और दुबई के बीच पहली एयरलाइन सेवा शुरू कर दी.

Air India (Photo : X)

नई दिल्ली, 17 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को सूरत हवाई अड्डे के नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के उद्घाटन के तुरंत बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सूरत और दुबई के बीच पहली एयरलाइन सेवा शुरू कर दी. सूरत से दुबई के लिए एयरलाइन की उद्घाटन उड़ान रविवार सुबह 11:40 बजे 171 यात्रियों को लेकर रवाना हुई.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, “सूरत एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए बहुत महत्व रखता है. हम एक नए बेड़े के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं. मुझे खुशी है कि हम उस क्षण का हिस्सा हैं जब सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित हो रहा है और अपने नए टर्मिनल का अनावरण कर रहा है. एयर इंडिया एक्सप्रेस सूरत की विकास गाथा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने इस ऐतिहासिक उड़ान से हीरों के शहर को सोने के शहर से जोड़ दिया है.” यह भी पढ़ें : Jai Shree Ram Palkhi: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे से अयोध्या जा रहे भगवान राम की पालकी उठाई, देखें वीडियो

एयर इंडिया एक्सप्रेस के फिलहाल शारजाह के लिए पांच साप्ताहिक उड़ान हैं. एयरलाइन ने सूरत-दुबई मार्ग पर चार साप्ताहिक परिचालन के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है.

Share Now

\