घोर लापरवाही! एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री को परोसे गए सांभर में मिला कॉकरोच

एयर इंडिया के भोपाल से मुंबई आ रही फ्लाइट में एक यात्री को नाश्ते में कुछ ऐसा परोसा गया, जिसे जानकर आपका फ्लाइट के अंदर मिलने वाले खानों पर से विश्वास उठ सकता है. दरअसल विमान में मौजूद क्रू स्टाफ ने एक यात्री को खाने के लिए वडा-सांभर दिया जिसमें एक मरा हुआ कॉकरोच था.

घोर लापरवाही! एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री को परोसे गए सांभर में मिला कॉकरोच
नाश्ते के साथ परोसा कॉकरोच (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: एयर इंडिया (Air India) के भोपाल से मुंबई आ रही फ्लाइट में एक यात्री को नाश्ते में कुछ ऐसा परोसा गया, जिसे जानकर आपका फ्लाइट के अंदर मिलने वाले खानों पर से विश्वास उठ सकता है. दरअसल विमान में मौजूद क्रू स्टाफ ने एक यात्री को खाने के लिए वडा-सांभर दिया जिसमें एक मरा हुआ कॉकरोच था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शनिवार को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-634 की है. इसमें भोपाल से मुंबई आ रहे यात्री रोहित राज चौहान को टेकऑफ के कुछ समय बाद स्वल्पाहार परोसा गया. लेकिन जैसे ही चौहान ने अपना नाश्ता खोला तो उनके होश उड़ गए. उन्हें मिले सांभर में एक मृत कॉकरोच था. जिसकी शिकायत उन्होंने विमान में मौजूद क्रू स्टाफ से की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद चौहान ने मुंबई पहुचने पर इसकी शिकायत एयर इंडिया ऑफिस में की. हालांकि एयर इंडिया ने अब तक इस मामलें में कुछ नहीं कहा है.

यह भी पढ़े- एयर इंडिया में लगेगी बोली, इकोनॉमी क्लास की सीट होगी बिजनेस क्लास में अपग्रेड

हाल ही में एयर इंडिया ने देश के लिए वापस आने वाली उड़ानों में परोसने वाला खाना भारत से ही ले जाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के कुछ दिन बाद एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि वापसी के दौरान खाना खराब होने की आशंकाएं बिलकुल निराधार है. खाना विमान के भीतर फ्रिजों में एकदम ताजा रहता है.

कंपनी ने कहा कि विमान में यात्रा के दौरान परोसे गए खाने के खराब होने से जुड़ी आशंकाएं एकदम निराधार है क्योंकि यह विमान के फ्रिजों में एकदम ताजा बना रहता है. जो कि यात्रियों को गर्म करके परोसा जाता है ताकि उन्हें खाने का बेहतरीन स्वाद मिल सके.


संबंधित खबरें

पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस, Air India फ्लाइट्स के बदले रूट, यात्रियों को झेलनी पड़ सकती है परेशानी

Vande Bharat Express Breakfast Controversy: वंदे भारत एक्सप्रेस के नाश्ते में निकला मरा कीड़ा, आम आदमी पार्टी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर साधा निशाना; VIDEO

एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद Air India Express के पायलट की कार्डियक अरेस्ट से मौत; श्रीनगर से दिल्ली उड़ाकर लाए थे फ्लाइट

Air India Passenger Misbehaviour: एयर इंडिया के विमान में शर्मनाक हरकत, बिजनेस क्लास के यात्री ने बगल में बैठे शख्स पर किया पेशाब; दिल्ली से बैंकॉक जा रही थी फ्लाइट

\