पुणे एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे पर अचानक आई जीप- एयर इंडिया का विमान क्षतिग्रस्त
महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल रनवे पर एयर इंडिया के विमान A-321 के सामने अचानक एक जीप और इंसान आ गया, तभी विमान के पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पहले तुरंत टेकऑफ करा दिया. जिसके चलते विमान हादसे का शिकार होने से बच गया.
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल रनवे पर एयर इंडिया (Air India) के विमान A-321 के सामने अचानक एक जीप और इंसान आ गया, तभी विमान के पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पहले तुरंत टेकऑफ करा दिया. जिसके चलते विमान हादसे का शिकार होने से बच गया. हालांकि विमान का फ्यूल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया. गलीमत रही की किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार आज सुबह पुणे एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर उड़ान भरने के लिए पहुंचा, जब विमान 222 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर था तभी अचानक रनवे पर एक व्यक्ति और एक जीप आ गया. जिसे बचाने के लिए पायलट ने तुरंत ही विमान को टेकऑफ कराने का फैसला लिया. इस वजह से विमान का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. भोपाल: राजा भोज एयरपोर्ट पर सुरक्षा में बड़ी चूक, युवक ने हेलीकॉप्टर में तोड़फोड़ के बाद विमान का रास्ता रोका
जांच खत्म होने तक एयर इंडिया ने चालक दल को ड्यूटी से हटाया-
डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टी करते हुए सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना के बावजूद विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के कॉकपिट वाईस रिकार्डर (CVR) की जांच की जाएगी. घटना की जांच के लिए विमान को तत्काल सेवा से हटा लिया गया है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एयरक्राफ्ट के निचले हिस्से पर कुछ निशान आए हैं. बताया जा रहा है कि विमान के फ्यूल टैंक को नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट्स की मानें तो डीजीसीए ने एयर इंडिया से तत्काल जरुरी कदम उठाने के लिए कहा है. प्रारंभिक जांच के तहत रनवे पर भी सबूतों की छानबीन की गई.