कोलकाता (Kolkata) में डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट के बाद देशभर के डॉक्टर्स में आक्रोश है. देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल कर अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इसी बीच एक डॉक्टर के साथ बदसलूकी का एक नया मामला सामने आया है. दिल्ली (Delhi) के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) स्थित ट्रामा सेंटर में रविवार की देर रात मरीज के अटेंडेंट द्वारा डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया गया. डॉक्टर का आरोप है मरीज के अटेंडेंट ने गाली-गलौज की.
आरडीए के प्रमुख डॉ. अमरिंदर सिंह ने कहा, मरीज के अटेंडेंट ने शराब पी रखी थी. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा, अगर तुम इसे अभी नहीं देखेगो तो मैं तुम्हें मार दूंगा.'' एम्स ट्रामा सेंटर में बीती रात हुई घटना के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि जब कोई घायल मरीज अस्पताल आता है तो फिजिशियन की ड्यूटी होती है कि गंभीर मरीज को देखने के बाद उन्हें देखा जाए. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मरीज की गंभीर स्थिति नहीं थी.
यह भी पढ़ें- डॉक्टरों की हड़ताल: दिल्ली AIIMS पर भी दिखेगा असर, इमर्जेंसी और कैजुअल्टी सेवाएं चालू
मरीज अटेंडेंट द्वारा की गई बदसलूकी के बाद एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को दोपहर 12 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर रहने का फैसला लिया. एम्स के डॉक्टरों ने सुबह 8 से 9 बजे तक पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों की मांग के समर्थन में मार्च भी किया.
एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को दोपहर 12 बजे से लेकर कल (मंगलवार) सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल कर रहे डॉक्टर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. आईएमए ने कहा कि ओपीडी सहित गैर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं सोमवार सुबह छह बजे से लेकर मंगलवार सुबह छह बजे तक बंद रहेगी. हालांकि, आपातकालीन और आकस्मिक सेवाओं को हड़ताल से बाहर रखा गया है.