पेट दर्द से जूझ रही थी महिला, ऑपरेशन करने पर निकला कुछ ऐसा जिसे देखकर दंग रह गए सब

महिला के पेट से लोहे की कीलें, पेंच, सेफ्टी पिन, यू-पिन, हेयर पिन, ब्रेसलेट, चेन, मंगलसूत्र, कॉपर रिंग और चूड़ियां निकाले गए. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का नाम संगीता (45) है, जिन्हें पेट दर्द की शिकायत के बाद 31 अक्टूबर को अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-File Photo)

अहमदाबाद: यहां के एक सिविल अस्पताल से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. अस्पताल में  महिला के पेट से ऑपरेशन के बाद करीब डेढ़ किलो लोहा निकाला गया. महिला के पेट से लोहे की कीलें, पेंच, सेफ्टी पिन, यू-पिन, हेयर पिन, ब्रेसलेट, चेन, मंगलसूत्र, कॉपर रिंग और चूड़ियां निकाले गए. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का नाम संगीता (45) है, जिन्हें पेट दर्द की शिकायत के बाद 31 अक्टूबर को अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल (मानसिक स्वास्थ्य) से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सर्जरी के बाद डेढ़ किलो का सामान उनके पेट से निकाला गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यह ऑपरेशन करीब ढाई घंटे तक चला. यह ऑपरेशन डॉक्टर्स को पूरी तरह हैरान करने वाला था क्यों कि महिला के पेट से लोहे की कोई एक या दो चीज नहीं बल्कि पूरी हार्डवेयर शॉप का सामान निकला है. ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से करीब डेढ़ किलो का लोहा निकाला गया, इतना ही नहीं डॉक्टर्स को महिला के पेट से मेटल के पैने सामान, जूलरी और दूसरे सामान जैसे रस्सी और रबरबैंड भी मिले.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित महिला को 'एकुफेगिया एक दुर्लभ डिसऑर्डर है, जिससे पीड़ित शख्स पैनी वस्तुओं को निगल लेता है. आम तौर पर यह मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों में पाया जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया को डॉ. परमार ने बताया "हमें इस तरह के केस साल में एक-आध ही मिलते हैं. महिला कई महीनों से इस तरह के सामान निगल रही थी"

सरकारी अस्पताल (मानसिक स्वास्थ्य) में एक मनोवैज्ञानिक अर्पण नायक ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'अस्पताल से बाहर आने के बाद भी संगीता लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हमें शिरडी में उनके भाई भी मिले थे लेकिन परिवार ने उन्हें वापस लेने से इनकार कर दिया क्यों कि वह तीन बार घर से भाग चुकी हैं. हम फिर भी आशा करते हैं कि उन्हें दोबारा उनका परिवार मिल जाए.'

Share Now

\