अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद के ओढव इलाके में रविवार की रात तीन मंजिला इमारत भरभरा के गिर पड़ी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद NDRF की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अब तक मलबे में से अब तक पांच लोगों को बचाया जा चूका है. वहीं कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि धराशाई चार मंजिला इमारत को खाली करने का नोटिस भी अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने पहले ही दे दिया था. अधिकारीयों के अनुसार इमारत में कुल 32 फ्लैट थे. वहीं इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इमारत तकरीबन 50 फीट उंची थी. वहीं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि अंदर और भी लाशें हैं कि नहीं है.
#LatestVisuals from Ahmedabad's Odhav area where a four-storey building collapsed last night. 3 people have been rescued, at least five still feared trapped under the debris. Rescue operation is underway. #Gujarat pic.twitter.com/g2ZEPE2Ka5
— ANI (@ANI) August 27, 2018
वहीं इस हादसे के बाद अब यह सवाल भी उठने लगा है कि महज 19 साल पुरानी इमारत कैसे ताश के पत्तो की ढेर हो सकती है. क्या इसके पीछे बड़ी लापरवाही तो नहीं छिपी है. या फिर निर्माण में यूज किए मटेरियल और सरकारी मानको की अनदेखी तो नहीं हुई है.