Agra Shocker: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार के नाम पर एक युवती के साथ भयानक धोखा और हैवानियत की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक युवक ने पहले मंदिर में शादी का झांसा देकर युवती को फंसाया और फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने अपने बयान में बताया, पड़ोसी श्याम सिसोदिया ने उसकी मुलाकात छह महीने पहले अवधेश नामक युवक से करवाई थी. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और अवधेश उसे जलेसर के भद्रकाली मंदिर ले गया, जहां मांग भरकर शादी का नाटक किया.
इसके बाद ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक कमरा किराए पर लेकर दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे.
टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी
कुछ समय बाद युवती को पता चला कि अवधेश पहले से शादीशुदा है. जब उसने इसका विरोध किया तो अवधेश और उसका दोस्त श्याम सिसोदिया मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. यही नहीं, उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी दी.
पीड़िता ने बताया कि रविवार को आरोपी अवधेश जबरन घर में घुस आया और उसे बुरी तरह पीटने लगा. विरोध करने पर उसकी मां को भी नहीं छोड़ा गया. चाकू दिखाकर डराने की भी कोशिश की गई.
जांच में जुटी पुलिस
एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की टीम जांच में जुटी है और जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.













QuickLY